Friday 15 January 2016

Google Tricks

1. Keyword: gothic google
Press: I’m feeling lucky

2. Keyword: google bsd
Press: I’m feeling lucky 

3. Keyword: ewmew fudd
Press: I’m feeling lucky 

Thursday 14 January 2016

IAS ,PCS कि तैयारी करने वाले युवक मेहनत के साथ साथ कुछ खास टिप्स अपनाए तो सफलता आप के कदम चूमेगी

💥आईएएस की तैयारी करने वाले युवाओं को कुछ खास
टिप्स
💥 -सही तरीके से तैयारी का खाका तैयार करें।
💥 -अधिक पढ़ाने की तुलना में क्वालिटी पढ़ाई जरूरी।
💥 -पहले खुद को मानसिक तौर पर तैयार करें।
💥 -ग्रेजुएशन के बाद 12 से 15 महीने की तैयारी काफी

Wednesday 13 January 2016

स्टूडेंट्स कॉलेज लाइफ मे है तो जरूर पढे

कोई ज्यादा बोलता है तो कोई कम, किसी को
अनुशासन में रहना है तो कोई जैसे अनुशासन तोड़ने के
लिए हमेशा आमादा रहता है. कोई है जो हर किसी
से तमीज से बात करता है, वहीं किसी को टपोरी
टाइप की लैंग्वेज ही पसंद होती है.

Tuesday 12 January 2016

टी-20 विश्वकप क्रिकेट 2016 का पूरा कार्यक्रम

मंगलवार, 8 मार्च
नागपुर - जिम्बाब्वे vs हांग कांग, स्कॉटलैंड vs अफगानिस्तान
बुधवार, 9 मार्च
धर्मशाला - बांग्लादेश vs नीदरलैंड्स, आयरलैंड vs ओमान
गुरुवार, 10 मार्च
नागपुर - स्कॉटलैंड vs जिम्बाब्वे, हांग कांग vs अफगानिस्तान
शुक्रवार, 11 मार्च

Monday 11 January 2016

जीवन में लक्ष्य का होना ज़रूरी क्यों है ?

Hi friends,
यदि  आपसे पूछा जाये कि क्या आपने अपने लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित कर रखे हैं तो आपके सिर्फ दो ही जवाब हो सकते हैं: हाँ या ना .

अगर जवाब हाँ है तो ये बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि ज्यादातर लोग तो बिना किसी निश्चित लक्ष्य के ही ज़िन्दगी बिताये जा रहे हैं और आप उनसे कहीं बेहतर इस्थिति में हैं. पर यदि जवाब ना है तो ये थोड़ी चिंता का विषय है. थोड़ी इसलिए क्योंकि भले ही अभी आपका कोई लक्ष्य ना हो पर जल्द ही सोच-विचार कर के अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं.लक्ष्य या Goals  होते क्या हैं? लक्ष्य एक ऐसा कार्य है जिसे हम सिद्ध करने की मंशा रखते हैं.  Goal is a task which we intend to accomplish.  कुछ examples लेते हैं: जैसे

Sunday 10 January 2016

क्या होता है जब आप diary लिखते हैं ? My Success Diary

मैं  अपनी  इस  diary को  कहता  हूँ …. “My Success Diary” ….यह  नाम  इसलिए  क्योंकि  इस  diary का  और  Success पाने  के  लिए  मेरे  efforts  का  सीधा  सम्बन्ध  है .  मैं  अपनी  life में  जो  कुछ  भी  करना  चाहता  हूँ , जिस  तरह  से  करना  चाहता  हूँ , जिस  समय  करना  चाहता  हूँ  वो  सब  इसमें  लिखा  हुआ  है ….और  ऐसा  नहीं  है  कि  मैंने   एक  बार  यह  सब  लिखा  और  इसे  आलमारी  में  सजा  कर  रख  दिया ….मैं  लगभग  हर  दूसरे  दिन  इसमें  अपनी  thoughts, अपनी  intentions और  अपनी  progress लिखता  हूँ .मैं  इसमें  सिर्फ  ये  नहीं  लिखता  कि  मुझे  क्या  पाना  है ; मुझे  जो  पाना  है  उसे  already पाया  हुआ  मान  कर  अपनी  feelings लिखता  हूँ , अपनी  ख़ुशी  को  व्यक्त  करता  हूँ .


क्या  होता  है  जब  आप  diary लिखते  हैं ?

Saturday 9 January 2016

हर दिन डायरी कैसे लिखू- [मन की बात में पीएम मोदी ने दिया बेहतरीन आयडिया] पर्सनल डायरी लिखने के 10 फायदे, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से मन की बात लोगों से कही है। उन्होंने देश के हर व्यक्त‍ि से डायरी लिखने को कहा। उन्होंने कहा कि आपके मन में जो कुछ भी आये, उसे डायरी में लिखें। मोदी की सलाह है कि व्यक्त‍ि को हर रोज दिन पूरा होने पर लिखना चाहिये कि आज उसने क्या-क्या किया? क्या खोया, क्या पाया? आपने अगर कुछ नया किया है, तो उसे डायरी में लिखें। 

प्रधानमंत्री के इस बेहतरीन आईडिया की कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं डायरी लिखने के 10 फायदे। ये वो फायदे हैं, जो आपकी जिंदगी बदल सकते हैं। क्योंकि आपकी पर्सनल डायरी आपका आइना बनकर उभरती है। आपने कहां गलती की, कहां समझदारी, कब किसी का दिल दु:खाया, कब किसी को खुश किया, कहां फेल हुए कहां पास और जीवन में आज क्या नया किया, यह सब आप पर्सनल डायरी में लिखते हैं। आईये जानते हैं डायरी लिखने के फायदे, स्क्रॉल पर क्लिक कीजिये और पढ़ते जाइये।

Friday 8 January 2016

खोया / घूमा हुआ मोबाइल ढूंढे__Find Lost mobile? Report Lost phone's IMEI here,


1.Click on 3 Gadgets

2.Fill details about incident, Announce reword to find lost mobile etc.

3.Fill lost mobile’s details Like IMEI no, Make & Model No etc.

4.Fill personal details

Thursday 7 January 2016

हाइक के स्टीकर को व्हात्सप्प पर कैसे प्रयोग करे__how to use hike stickers in whatsapp


1. आपके पास hike इंस्टॉल होना चाहिए

2. अब आप फ़ाइल मैनेजर मे जाकर android पर क्लिक करे

3. फिर data पर क्लिक करे

4. फिर com.bsb.hike पर क्लिक करे

5. फिर files पर क्लिक करे

6. फिर Stickers पर क्लिक करे

Wednesday 6 January 2016

आपका मोबाइल लॉक पासवर्ड खुद हो जाएगा इनबेल और डिसेबल, जानें कैसे?

आपका स्मार्टफोन आपकी प्राइवेसी का पूरा लेखा-जोखा रखता है। इसलिए कहीं गलती से किसी दूसरे के हाथ में जाने पर आपको लेने के देने न पड़ जाएं, ऐसा सोचकर आपने भी उसे स्वाइप, पिन और पासवर्ड से लॉक तो किया ही होगा, लेकिन जब आप घर के अंदर होते हैं या किसी ऐसी जगह जहां आपको पासवर्ड की जरूरत नहीं रहती, तब इसे डिसेबल करना एक झंझट लगता होगा। दूसरी ओर जब भी घर से बाहर निकलते हैं, तो इसे इनेबल रखना एक जरूरत महसूस होता होगा।


अगर इन सभी बातों का जवाब हां है, तो एक आसान सी ट्रिक से आप इस झंझट से फ्री हो सकते हैं। इस ट्रिक से आपके मोबाइल का लॉक पासवर्ड खुद इनबेल और डिसेबल हो जाएगा, बस इसके लिए आपको अपने एंड्रायड मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा और फोन की इस सेटिंग का नाम है ‘Trusted Place ’